विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र की सेवा की अन्य शर्तें
विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र का इस्तेमाल करने के लिए, आपको ये शर्तें स्वीकार करनी होंगीः (1) Google की सेवा की शर्तें और (2) विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र की सेवा की ये अन्य शर्तें ("विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र की अन्य शर्तें").
कृपया सभी दस्तावेज़ ध्यान से पढ़ें. इन्हें “शर्तें” कहा जाता है. इनसे यह पता चलता है कि सेवाओं का इस्तेमाल करते समय, हमसे क्या उम्मीद की जा सकती है और हम आपसे क्या उम्मीद करते हैं.
हमारी यह भी सलाह है कि आप हमारी निजता नीति पढ़ें. इससे आपको अपनी जानकारी अपडेट करने, उसे मैनेज करने, मिटाने, और एक्सपोर्ट करने का तरीका समझने में मदद मिलेगी.
विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र का इस्तेमाल
अगर विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र का इस्तेमाल किसी संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर किया जा रहा है, तो आपने यह सहमति और गारंटी दी है कि आपके पास उस संगठन को शर्तें पूरी करने के लिए बाध्य करने का अधिकार है. साथ ही, आपने संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर शर्तों को स्वीकार करके ऐसा ही किया है. शर्तों में, "आप" के सभी रेफ़रंस का मतलब उस संगठन से ही है.
विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र का इस्तेमाल उन विज्ञापनों को देखने, खोजने, और क्वेरी करने के लिए किया जा सकता है जो Google Search जैसी Google की कुछ सेवाओं के उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किए गए हैं. इन विज्ञापनों को दिखाते समय, इनके बारे में कुछ जानकारी भी दिखाई जाती है. उदाहरण के लिए, उस अवधि की जानकारी जिसमें विज्ञापन दिखाया गया था या विज्ञापन दिखाने के लिए किसने पेमेंट किया.
विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र का इस्तेमाल करते समय, उस कॉन्टेंट को ऐक्सेस किया जा सकता है जो Google पर विज्ञापन देने वालों से जुड़ा है. उदाहरण के लिए, ब्रैंड, विज्ञापन एजेंसियां, और राजनैतिक विज्ञापन देने वाले. कानूनी या विज्ञापन देने वालों की अनुमति के बिना, हो सकता है कि आप उस कॉन्टेंट का इस्तेमाल न कर पाएं जिसमें विज्ञापन या Google पर दिए जाने वाले विज्ञापन या विज्ञापन कैंपेन से जुड़ी कोई अन्य जानकारी शामिल है. किसी भी विज्ञापन के कॉन्टेंट या उन विज्ञापनों में दिए गए बयान या विचार, विज्ञापन देने वालों के होते हैं और उनके लिए वही ज़िम्मेदार होते हैं. इन विज्ञापनों में किसी तरह से Google के विचारों को नहीं दिखाया जाता. विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र और उसमें मौजूद जानकारी या कॉन्टेंट के इस्तेमाल को लेकर, आपके और विज्ञापन देने वाली कोई कंपनी या व्यक्ति या किसी अन्य तीसरे पक्ष के बीच विवाद होने पर, उस विवाद की मॉनिटरिंग या निगरानी की ज़िम्मेदारी Google की नहीं होती.
आपको सिर्फ़ अपनी या अपने संगठन की जानकारी के लिए या रिसर्च के मकसद से, विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र का ऐक्सेस या उसे इस्तेमाल करने की सुविधा मिल सकती है. खास तौर पर, आपको विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र के किसी भी हिस्से या उसमें मौजूद किसी भी जानकारी या कॉन्टेंट को बेचने या उससे कमाई करने की अनुमति नहीं है.
विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र के लिए Google के प्रावधान
विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में मौजूद कुछ जानकारी को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराना, Google के लिए कानूनी तौर पर ज़रूरी है. Google पूरी कोशिश करेगा कि विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में उपलब्ध जानकारी पूरी और सटीक हो. विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में आपको दिखने वाले विज्ञापनों में Google, उम्र और देश या इलाके से जुड़ी पाबंदियां लागू कर सकता है. उदाहरण के लिए, ऐसे विज्ञापन जिन्हें Google सेवाओं का इस्तेमाल करते समय, अपने खाता या जगह की जानकारी की सेटिंग चालू करके देखा जाएगा. हालांकि, आपकी खोज क्वेरी और खाता सेटिंग के आधार पर, ऐसा हो सकता है कि आप अब भी विज्ञापन पारदर्शिता केंद्र में उन विज्ञापनों को देख पाएं जिन्हें स्थानीय कानूनों की वजह से आपके देश या शहर में दिखाने पर पाबंदी लगी हो. इनमें वे विज्ञापन भी शामिल हैं जिन्हें बच्चों के लिए बनाए गए कॉन्टेंट के साथ दिखाने पर पाबंदी लगी है. उदाहरण के लिए, आप अपने Google खाते से साइन आउट हैं और आपकी सेटिंग के आधार पर हम आपकी जगह या उम्र का पता नहीं लगा पा रहे हैं या उसकी पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं.
रोक लगाने वाले कानूनी आदेश से राहत
आप कोई कारोबारी उपयोगकर्ता या संगठन हैं और इस बात से सहमत हैं कि Google की सुरक्षा के लिए, शर्तों के तहत लगाई गई पाबंदियां और सीमाएं ज़रूरी और सही हैं. साथ ही, आपने इस बात से भी सहमति जताई है कि अगर इन शर्तों का उल्लंघन किया, तो इससे होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए जुर्माना लगाना काफ़ी नहीं होगा. ऐसे में, शर्तों का उल्लंघन होने की वजह से, रोक लगाने वाले कानूनी आदेश से राहत पाने के लिए Google कोई कार्रवाई कर सकता है. इस स्थिति में, आप इस बात का दावा न करने के लिए सहमत हैं कि जुर्माना लगाने से, इस तरह के उल्लंघन से होने वाले नुकसान की भरपाई हो जाएगी. आप इस बात से भी सहमत हैं कि Google ऐसी सीमाओं या पाबंदियों के किसी भी संभावित उल्लंघन या ऐसे किसी भी उल्लंघन के जारी रहने के ख़िलाफ़, किसी भी अदालत या समान अधिकार क्षेत्र वाली अदालत में, रोक लगाने वाले कानूनी आदेश से कुछ समय या हमेशा के लिए राहत मांगने का हकदार है. इसके लिए, उसे खुद को हुए असल नुकसान की जानकारी देना ज़रूरी नहीं है.
मुख्य मेन्यू
Google ऐप